अगर आप ज्योतिष नहीं जानते :
आप ज्योतिष नहीं जानते फिर भी कैसे मालुम करे की आपको शनि के दु:प्रभाव से बचने के उपाय जरुरी है ?
आप को जाँचना होगा - क्या आप के बारे में निन्मलिखित बाते लागू होती है ?
(1) आपको लोग जन्म-जात कंजूस मानते हो
(2) आप अक्सर चिन्तामे डूबे रहते है
(3) आपको विल-वारसाईं के लाभ की प्राप्ति या बीमा के क्लेम में अन्याय हुआ
(4) आप अपनी सही उम्र से ज्यादा बूढ़े दीखते है
(5) आपको घुटनों में तीव्र दर्द होता है
(6) ज्यादातर समय आप हतोत्साहित रहते है
(7) अगर आपको हजामत - शेव करनेमें आलस रहती है
(8) अगर आपकी आँखे तिरछी है
(9) अगर आपकी बातों को लोग नजर अंदाज करते रहते हो और इस वजहसे आपको अपमान महसूस होता है
शनि के उपाय
(a) जीवन के प्रति फिलासॉफिकल दृष्टि रखे - जीवन मुल्यो व् नीतिमत्ता की रक्षा करे
(b) साधू-संत, भिक्षुक, वृद्ध, अनाथ, दीन व् अपाहिजों की अवहेलना कभी न करे अपितु सेवा करें
(c) आपके घरका रसोई अगर अन्य दिशामे हो तो इसे पूर्वमे ले जाए
(d) शानिश्वर स्तोत्र का पठन करे
(e) व्यसन व् शेर-सट्टे से दूर रहे
(f) वक्त की ताकत को समजे और पुरी तरह मानले की दुनिया हरदम आपके इशारे पर ही नहीं चल सकती
(g) आपको कोलेस्ट्राल की समस्या न हो तो भोजन के ठीक पहले सब्जी के ऊपर एक चमच खाने का कच्चा तेल जरुर मिलाये
(h) अपने आपमें झांके और गर्व व् आत्म-सम्मान की मात्र कम से कम हो ऐसा व्यवहार बनाये .
कब करने होंगे शनि के उपाय ?
अब अगर आपने ज्योतिष के द्वारा पता लगाया हो की आपको शनि के उपाय करने जरुरी है तो जब शनि की दशा-अंतर दशा चलती हो या जब शनि की साडेसाती लगी हो, गोचर र्मे शनि आपके जन्म राशि को प्रभावित कर रहा हो तब शनि के उपाय करने चाहिए|
अब अगर आपने जीवन परिस्थिति के द्वारा पता लगाया हो की आपको शनि के उपाय करने जरुरी है तो जब वे लक्षण की अनुभूति हो रही हो उसी समय अवधि में शनि के उपाय करने चाहिए|
दशा-अंतर्दशा में भी तकलीफ के लक्षण दिखाई देते हो तब ही समजना होगा की शनि आपके लिए विपरीत फल देनेवाला बना है और तभी शनि के उपाय करने होंगे अन्यथा सिर्फ शनि की दशा वि से गभाराने की जरुरत नही है |